On the occasion of Gandhi Jayanti, a massive Indian national flag was unveiled in Leh, the capital of Ladakh. It has been deemed the largest khadi national flag in the world. Completely made with khadi, the size of the flag is 225×150 ft and weighs one tonne. It took almost 1.5 months to be made, said DN Bhatt from Khadi Dyers and Printers, Mumbai, who are the creators of the flag. Watch video,
Mahatma Gandhi की 152वीं Jayanti के मौके पर लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया. अब न्यूज एजेंसी एएनआई ने दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का एक वीडियो शेयर किया है. जो ध्वज के अनावरण से पहले का है. जिसमें दिखाया गया है कि आखिर कैसे सेना के जवानों ने उसे लेह की जनस्कार घाटी पहाड़ी पर पहुंचाया. इस वीडियो में देशभक्ति का जज्बा, जवानों की ताकत और तिरंगा के लिए बेइंतहां प्यार देखने को मिला है. देखिए वीडियो
#Leh #Tiranga #IndianArmy